5 लाख रुपये की मदद का बताकर लूट लिए इतने रुपए..ये कॉल आपके पास भी आ सकता है
नई दिल्ली: साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है। साइबर ठगी के मामले में पीड़ित की शिकायत पर नॉर्थ वेस्ट जिले की साइबर सेल केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का नाम टिंकू है। परिवार के साथ वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं। बयान दर्ज हुआ कि पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। और फिर उसने वाट्सएप पर बात करने को कहा। इसके बाद वाट्सअप कॉल किया।
Cyber Crime |
कॉल करने वाले ने कहा कि हम NGO से जुड़े हुए हैं, गरीब लोगों की मदद करते हैं। उसने पत्नी से पूछा आपको किस तरह की परेशानी है। पत्नी ने कहा कि हम लोग गरीब हैं और इतना पैसा नहीं कि हम अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा सकें। उसने कहा कि हमारी NGO आपको 5 लाख रुपये की मदद देगी ताकि आपकी आर्थिक हालत सुधर जाए। बस आपको हमारे बैंक मैनेजर से बात करनी होगी।
फिर उन लोगों ने महिला को एक नंबर दिया। बात की तो उसने खुद को बैंक मैनेजर बताकर कहा कि आपका चेक पास करने के लिए आपको एक हजार रुपये पेमेंट करके स्क्रीन शॉट वाट्सएप करना होगा। महिला ने शक हुआ तो पूछा कि मदद कर रहे हैं तो पैसे क्यों मांग रहे हैं। उसने कहा कि ये पैसे मैं नहीं मांग रहा बल्कि बैंक की कुछ फॉर्मेलिटी होती हैं जो पूरी करनी होती हैं। पत्नी के कहने पर टिंकू ने हजार रुपये भेज दिए। थोड़ी देर बाद फिर कॉल आया। कहा आपका चेक पास हो गया है 4000 रुपये फाइल चार्ज और मिठाई के भेज दो।
महिला ने खुशी में जैसे तैसे 4000 रुपये ट्रांसफर कर दिये। फिर पूछा पैसे कब तक आ जायेंगे । बोला आपको नया अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। जिसके लिए 15000 रुपये और कर दो। उसको 15000 रुपये पेमेंट कर दी। जब पीड़ित ने पूछा तो कहा कि 7 हजार रुपये आपको गारंटर के तौर पर और जमा करने होंगे। उसके बाद पैसा आ जाएगा। पीड़ित ने आखिरी उम्मीद में 7000 भी किसी से उधार लेकर भेज दिए। अब 3000 और मांगने लगा। पीड़ित ने जब अपना दिया हुआ 45000 रुपये वापस मांगा तो कहा कि कोई पैसा नहीं मिलेगा, भूल जाओ अपने पैसे । तब ठगी का अहसास हुआ।
No comments