Header Ads

Header ADS

अरविद केजरीवाल तो जेल में है फिर उनकी जगह ये रोडशो कौन कर रहा है ?

 देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को अरविन्द केजरीवाल  की पार्टी aap ने रोड शो किया है। ये रोड शो कुछ अलग इसलिए था क्युकी इसमें सीएम अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लीड कर रही हैं प्रचार वैन पर सवार, हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सुनीता केजरीवाल आग बढ़ रही हैं.


Arvind Kejriwal wife did road show


राजधानी दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने रोड शो किया. खास बात है कि इस रोड शो को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लीड किया. प्रचार वैन पर सवार, हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सुनीता केजरीवाल आगे बढ़ती रहीं और इस दौरान समर्थक 'I Love Kejariwal' के पोस्टर हाथ में लिए रहे. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में सड़क पर उनका काफिला पहुंचा, जिसमें दिल्ली भर से आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए. बता दें कि, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का पहला राजनीतिक अभियान है. 

समर्थकों ने मिस यू केजरीवाल के पोस्टर लहराए पूरे रोड शो के दौरान, समर्थकों के हाथ में 'जेल का जवाब वोट से'...'वी मिस यू केजरीवाल'' 'आई लव केजरीवाल'' के पोस्टर दिखे. रोड शो के दौरान सीएम की पत्नी ने जनता से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि, 'सभी को मेरा नमस्कार-प्रणाम, आपके मुख्यमंत्री मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया, जबकि कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है. 'दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते है' 

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'जांच 10 साल चलेगी तो 10 साल जेल में रखेंगे. ये नया सिस्टम निकाला है कि जांच तक जेल में रखेंगे. अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन नहीं दी तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा. क्या अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते है.'

No comments

Powered by Blogger.