Header Ads

Header ADS

केजरीवाल की जान को खतरे की आशंका -दिल्ली की तिहाड़ मैं भिड़े कैदी , सुए से किया एक दूसरे पर अटैक

 दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक बार फिर कैदियों के बीच दबदबा बनाए रखने को लेकर झड़प हो गई. परिणाम ये हुआ कि कैदियों ने एक दूसरे पर सुए से हमला करना शुरू कर दिया, जिससे चार कैदी घायल हो गए.  घटना का संज्ञान लेते हुए  आम आदमी पार्टी ने कहा है कि  केजरीवाल की ज़िन्दगी को अब तिहाड़ में खतरा है.


Delhi Tihar jail fight kaidi ..kejriwal arrest
Tihar Jail delhi


जेल सूत्रों की खबर के  मुताबिक, यह घटना सोमवार की रात तिहाड़ जेल नंबर 3 में हुई. हुआ ऐसा की यहां शौचालय जाने और दबदबा कायम रखने को लेकर दो गुट भिड़ गए. इसके बाद एक दूसरे को सूए (लोहे से बनी नुकीली चीज) मारे. इससे चार लोग घायल हो गए हैं. जिस सुए से हमला किया गया, उसे जेल में ही बनाया गया था.

No comments

Powered by Blogger.