Header Ads

Header ADS

गर्मी के मौसम में डेट की सोच रहे है ? इन जगहों से बेहतर शायद ही कुछ होगा-Best Places For Couple In Delhi

दिल्ली की चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान ने हर किसी को परेशान कर दिया है. दिल्ली में तापमान 40  डिग्री को पार कर गया है . ऐसे में घर से निकलने का मन कर भी रहा हो तो भी कई दफा सोचना पड़ता है. वीकेंड पर अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त के साथ घूमने का प्लान बनाने से पहले हजार बार सोचना पड़ेगा कि आखिर दिल्ली (Delhi) की इस कड़कती धूप में जाएं तो जाएं कहां. आपके इस सवाल का जवाब आज हम पानी इस पोस्ट में लेकर आये हैं . दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप गर्मी की चिलचिलाती धूप में भी चिल कर सकते हैं और साथ ही डेट (Date) पर जाने के लिए भी ये ख़ास जगहें परफेक्ट  हैं.


1.आइस स्केटिंग (Ice Skating)

एंबिएंस मॉल के अंदर स्थित 15000 वर्ग फुट का आइस स्केटिंग एरिना असली बर्फ से बना है और यह भारत का पहला प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है. गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक ये जगह. आईस्केट में बर्फीली ठंडी हवा गर्मी में सुकून भी देती है. किसी खास के साथ जाएं तो यहां की आइसक्रीम और सैंडविच को आजमाना ना भूलें. दिल्ली की गर्मी में राहत पाने के लिए ये परफेक्ट प्लेस है.

ice skating gurgoan ambience mall


स्थान: छठी मंजिल, एंबिएंस मॉल, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, गुरुग्राम

समय: सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक

कैसे पहुंचा जाए: कैब लें या दिल्ली मेट्रो से यात्रा करें. निकटतम मेट्रो स्टेशन सिकंदरपुर है. मॉल के सबसे नजदीक मौलसरी एवेन्यू रैपिड मेट्रो स्टेशन है.

2.वाटर पार्क (Water Park)

गर्मी में दिल्ली में घूमने के लिए कई जगहों में से है एम्यूजमेंट पार्क. पानी में फन राइड्स गर्मियों के दिन बिताने का एक शानदार ऑप्शन हैं. दिल्ली में कुछ शानदार वाटर पार्क हैं जैसे फन एंड फूड विलेज, वंडर्स ऑफ वंडर और एडवेंचर आइलैंड. यदि आप अपने साथी के साथ एक दिन बिताना चाहते हैं, तो वाटर पार्क (Water Park) जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.

स्थान: फन एंड फूड विलेज, एडवेंचर आइलैंड, स्पलैश

समय: दिल्ली में अधिकांश वाटर पार्क सुबह 10:00 बजे के आसपास खुलते हैं और शाम 7:00 बजे तक बंद हो जाते हैं.

खर्च: 600 रुपए से शुरू

3.आइस बार (Ice Bar)

दिल्ली की गर्मी में आइस बार में आप एक परफेक्ट डेट प्लान कर सकते हैं. बर्फ की दीवारें, बर्फ की मूर्तियां, आइस बार काउंटर, बर्फ के सोफे और कुर्सियां ​​और यहां तक ​​कि पीने के गिलास भी बर्फ के हैं. अपने स्पेशल वन के साथ यहां पहुंच आप दिल्ली की नाइट लाइफ का आनंद ले सकते हैं.

ice lounge saket


स्थान: हौज खास गांव, कनॉट प्लेस और साकेत

समय: मध्यरात्रि तक खुला

लागत: 1000 रुपए प्रति व्यक्ति.

4.मजनू का टीला (Majnu ka Tila)

दिल्ली में अनोखे और स्वादिष्ट पकवान देखने को मिल ही जाते हैं और उन्हें खाने का अपना ही मजा होता है, लेकिन जब बात मजनू के टीले की आती है तो वहां मौजूद कैफे में टेस्टी और इंटरेस्टिंग पकवानों को देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है. यह टीला (Majnu Ka Tila) उत्तरी दिल्ली में स्थित है, यहां आपको हर तरह के व्यंजन मिल जाएंगे. यहां की खासियत विशिष्ट कोरियन फूड है. गर्मी के दिनों में डेट पर जाने के लिए यहां के शानदार कैफेज में से आप किसी को भी चुन सकते हैं.

MAJNU  Ka Tila


स्थानः उत्तरी दिल्ली  

Near By Metro : विधानसभा मेट्रो स्टेशन

5.लोधी गार्डन

शाम को किसी खास का हाथ थाम सैर पर जाने का मन बना रहे हैं तो लोधी गार्डन शानदार विकल्प हो सकता है. लोधी गार्डन साउथ दिल्ली और खान मार्केट में सफदरगंज मकबरे के बीच लोधी रोड पर स्थित है. यह गार्डन 90 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. फना और कुर्बान जैसी कई फिल्मों में आपने इस ऐतिहासिक जगह की झलक देखी होगी. इसे दिल्ली के ऐतिहासिक उद्यानों में से एक माना जाता है. 



स्थानः लोधी रोड, लोधी गार्डन, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली

Near By Metro : जोर बाग मेट्रो स्टेशन दिल्ली



No comments

Powered by Blogger.