Header Ads

Header ADS

हाई कोर्ट की ये बात whatsapp को पसंद नहीं आयी , जल्द भारत में whatsapp अपनी Service बंद कर देगा

 वॉट्सऐप  भारत में बंद हो सकता है ये खबर गूगल में आग की तरह फ़ैल रही है आइये जानते है आखिर में  मामला क्या है। 


दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे मैसेजेस एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो वह भारत से चला जाएगा।


मेटा के दो बड़े प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप और फेसबुक ने नए संशोधित IT नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने दिल्ली HC में ट्रांसफर कर दिया था।


WhatsApp to Delhi HC: Will shut down in India if told to break encryption



कंपनी ने कोर्ट में कहा कि नए नियमों से यूजर की प्राइवेसी खतरे में आ सकती है। मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच कर रही है।


दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा बीच का रास्ता निकालें


वॉट्सऐप की ओर से एडवोकेट तेजस करिया और सरकार की ओर से कीर्तिमान सिंह दलील रख रहे थे। दोनों पक्षों के बीच संक्षिप्त बहस के बाद हाईकोर्ट ने बीच का रास्ता निकालने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।


कोर्ट में वॉट्सऐप के वकील ने  3 बड़ी बातें कहीं 


  1. IT नियम 2021 एन्क्रिप्शन के साथ यूजर्स की प्राइवेसी  को कमजोर करता है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के तहत मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।
  2. दुनिया में कहीं और ऐसा कोई नियम नहीं है, ब्राजील में भी नहीं। यह नियम उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी  के खिलाफ है और नियम बिना किसी परामर्श के पेश किया गया था।
  3. हमें एक पूरी श्रृंखला रखनी होगी और हमें नहीं पता कि किन मैसेज को सरकार मांग सकती है। इसका मतलब है कि करोड़ों मैसेज वर्षों तक स्टोर करना होगा।

No comments

Powered by Blogger.