Header Ads

Header ADS

लापता हुए 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी' -घर से मुंबई के लिए रवाना हुए फिर ....

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक धारावाहिक में ‘सोढ़ी’ का किरदार  के नाम से मशहूर गुरचरण सिंह सोमवार से लापता हैं। उनके पिता ने पालम थाने में उनके लापता होने की शिकायत दी है। उनका कहना है कि वह घर से मुंबई के लिए रवाना हुए थे लेकिन न ही वह मुंबई पहुंचे और न ही घर वापस आए।


sodhi missing tmkoc


पालम थाना पुलिस को दी शिकायत में साधनगर के हरजीत सिंह ने कहा है कि उनका बेटा गुरचरण सिंह सोमवार सुबह मुंबई जाने के लिए घर से निकला था। उसे आईजीआई एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान पकड़नी थी। वह न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे हैं। उनका मोबाइल भी नहीं मिल रहा है।


पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि वह कहां से लापता हुए थे।


गुरचरण सिंह धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ सोढ़ी के किरदार में नजर आए थे। बाद में वह अपने परिवार के साथ रहने लगे थे।

No comments

Powered by Blogger.