Header Ads

Header ADS

द्वारका से ली ड्रेस और दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट बने खुले मैं घूमने लगा ये शख्स ..फिर ...

Delhi News : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI airport) पर एक फर्जी पायलट पकड़ा गया है. इस आदमी की पहचान गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले 24 साल के संगीत सिंह के रूप में हुई है. आरोपी सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के पायलट की वर्दी पहनकर घूम रहा था. सीआईएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है


24-year-old poses as Singapore Airlines pilot booked at Delhi airport




मिली जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ दिखाई दिया . इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) में एक पायलट है. हैरानी की बात ये है उसके गले में एक आईडी कार्ड (ID Card) भी लटका हुआ था,  जो की काफी हद तक ओरिजिनल जैसा था . आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई है, जो गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है. आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर App से सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बना लिया था. इसके बाद उसने द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी.

No comments

Powered by Blogger.