Header Ads

Header ADS

अपने को फाइनेंस कंपनी का बताकर लूट ली पूरी जमा पूंजी - बेटी को कोर्स कराने के लिए लिया था लोन

 Faridabad Crime News:फरीदाबाद के छांयसा गांव में जनरल स्टोर चलाने वाले मनोज के साथ ठगी हो गई। दरअसल उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए कैनरा बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये का लोन लिया था। वह अपनी बेटी को कंप्यूटर साइंस कराना चाहते थे लेकिन ठग ने सारे रुपये पर हाथ साफ कर लिया। उन्होंने पढ़ाई के कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लिया था।



fRAUD SCAM LOAN FARIDABAD NEWS

मनोज से ठग ने एक फाइनेंस कंपनी के कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित का कहना है कि उनके पास छह लाख रुपये जमा पूंजी थी।


वह चाहते तो बेटी की पढ़ाई में इस जमा पूंजी को भी खर्च कर सकते थे, लेकिन फिर उनका हाथ तंग हो जाता था। इसलिए उन्होंने पढ़ाई के कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लिया। साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी गई शिकायत में बताया कि उनका कैनरा बैंक में अकाउंट हैं।


साढ़े तीन लाख रुपये का एजुकेशन लोन लिया

उन्होंने फाइनेंस कंपनी से साढ़े तीन लाख रुपये का एजुकेशन लोन लिया हुआ है। पांच दिन पहले मनोज कुमार के पास किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने अपने आपको फाइनेंस कंपनी का कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया।


व्यक्ति ने मनोज से कहा कि उनका जो साढ़े तीन लाख रुपये का लोन हुआ है। उसकी ईएमआइ कटनी है। ईएमआई खाते से कटे इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया करनी पड़ेगी।

मनोज ने अपना कैनरा बैंक अकाउंट बंद करवाया

मनोज ने कस्टमर केयर कर्मचारी से कहा कि आज वह बाहर है। इस पर कर्मचारी ने कहा कि वह अगले दिन फोन करेगा। अगले दिन मनोज के पास कस्टमर केयर कर्मचारी का वीडियो कॉल आया। कर्मचारी ने एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करवाया।


क्लिक करते ही मनोज के अकाउंट से 5.72 लाख रुपये कट गए। इसके बाद मनोज ने अपना कैनरा बैंक अकाउंट बंद करवाया। जो व्यक्ति अपने आपको कस्टमर केयर का अधिकारी बता रहा था उसका भी नंबर आफ जाने लगा। मनोज को अहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। 

No comments

Powered by Blogger.