UPSSSC ने निकाली 3446 पदों पर भर्तियां- Bsc Agriculture Job Vacancies In Delhi Ncr
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तकनीकी सहायक के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी पीईटी 2023 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स 31 मई 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा.तकनीकी सहायक के कुल 3446 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू है. आइए जानते हैं कि योग्यता क्या मांगी गई है और चयन प्रक्रिया है.
Application Fee :
- For Unreserved/General/OBC: Rs. 25/-(Application Fee: Nil + Online Processing Fee : Rs. 25/-)
- For SC/ST : Rs. 25/-(Application Fee: Nil + Online Processing Fee : Rs. 25/-)
- Payment Mode : Through Debit Card/Credit Card/Internet banking/UPI or SBI
Important Dates :
- Date of Notification: 04-03-2024
- Starting Date for Apply Online & Payment of Fee: 01-05-2024
- Last Date for Apply Online & Payment of Fee: 31-05-2024
- Last Date for Fee Adjustment & Amendment in Application : 07-06-2024
Age Limit (as on 01-07-2024) :
- Minimum Age Limit: 21 Years
- Maximum Age Limit: not more than 40 Years
- Age relaxation is applicable as per rules.
Qualification :
- BS.c (Agriculture/Horticulture/Forestry/Hons)/B.Tech (Agriculture Engineering)
कौन कर सकता है अप्लाई?
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी का यूपी पीईटी 2023 परीक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही कृषि में स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए. कृषि में बीएससी और एग्रीकल्चर में बीटेक की डिग्री वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
No comments