तापमान ऐसा की आदमी का ऑमलेट बन जाए -दिल्ली की गर्मी 52.3 डिग्री के साथ आग बरसा रही
हाय ये गर्मी ! इस खबर को पड़ने के बाद आप भी ये ही बोलने वाले हैं। दिल्ली में पहली दफा तापमान 52.3 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार देशभर में सबसे ज्यादा पारा दिल्ली के मुंगेशपुर में दर्ज किया गया, जो राजस्थान के पिछले रेकॉर्ड से एक डिग्री ज्यादा है। दिल्ली में अभी तक का ये रेकॉर्डतोड़ तापमान है अभी तक कभी भी इतने ज्यादा तापमान नहीं पहुंचा था ।लेकिन इस बार दिल्ली मैं गर्मी आग बरसा रही है .
ऑल टाइम रेकॉर्ड से एक डिग्री ज्यादा मौसम विभाग ने दिल्ली में गंभीर लू का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के बाहरी इलाके मुंगेशपुर में ये तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसने राजस्थान के रेगिस्तान में बने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को 1 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पार कर लिया।
कई जगह गर्मी से राहत के बदल है
जहा एकतरफ दिल्ली में पारा 52 डिग्री पहुंचा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छा चुके हैं। कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही हैं। दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है। बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी के बीच राहत मिली है। बता दें कि मौसम विभाग ने 30 और 31 मई को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।
No comments