दिल्ली में आज इन रास्तों में भूलकर भी निकल मत जाना वरना पड़ेगा पछताना -Traffic Jam Alert
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शाम को किसी काम से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर भारी जाम लग सकता है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ’20 मई को कुछ खास ट्रैफिक व्यवस्था के कारण शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक इन सड़कों और जंक्शन पर गाड़ियों की आवाजाही को कंट्रोल किया जाएगा.’ इन रास्तों पर जानें से बचें लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक इन सड़कों से बचने की सलाह दी है.
महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक)
अलकनंदा रोड/ इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग आउटर रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक)
रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा अपार्टमेंट टी-प्वाइंट तक)
डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास की अंदरूनी सड़कें
ट्रैफिक एडवायजरी में लोगों से इन रास्तों से बचने और यात्रा के लिए मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को कहा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘यात्रियों से अनुरोध है कि अगर संभव हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करें. इसके अलावा ऊपर बताई गई सड़कें और जंक्शन से होकर जाना अगर बेहद जरूरी है तो ज्यादा समय लेकर चलें.
No comments