Header Ads

Header ADS

बेटा पाने की चाह में चोर बन बैठी तीन बेटियों की माँ -Kanpur News

 बेटी हो या बेटा दोनों भगवन का रूप है। वैसे अब तो काफी हद तक ये  भेदभाव ख़त्म हो गया है लेकिन कुछ लोग है जो अब भी बेटा और बेटी में फर्क समझते हैं। ऐसा ही ताजा मामला कानपूर से सामने आया है जहा पर एक महिला की शिकायत ये थी की उसका बेटा नहींपर तीन बेटियां है तो बेटे की चाह पूरी करने के लिए महिला ने बाजार से एक छोटे बच्चे को चुरा लिया।



kanpur news


महिला ने कानपुर के बाजार से बच्चा चुरा लिया. इसके बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए महिला को अरेस्ट कर बच्चा बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, कानपुर की रहने वाली राहत जहां के तीन बेटियां हैं. उसे बेटे की चाहत थी. उसने ये बात बात अपनी मां रोशन जहां को बताई तो दोनों ने कई जगह से बच्चा गोद लेने की कोशिश की, लेकिन कहीं नहीं मिला. इसके बाद बीते शुक्रवार को राहत जहां बाजार में खरीदारी करने गई थी. उसी समय वहां पर दो बच्चियां अपने 9 महीने के भाई को लेकर घूम रही थीं. उसी दौरान राहत जहां और उसकी मां रोशन जहां की नजर मासूम बच्चे पर पड़ गई. उन्होंने तुरंत बच्चे को चुराने का प्लान बना लिया. इसके बाद राहत जहां ने सबसे पहले दोनों बच्चियों को बतासे खिलाए. इस दौरान बच्चे को राहत ने अपनी गोद में ले लिया.


बतासे तीखे थे तो दोनों बच्चियां परेशान हो गईं. इस पर राहत ने बच्चियों से कहा कि ये पैसे लो, वहां सामने की दुकान पर लस्सी बिकती है, जो मीठी है, वो पी लो. तब तक तुम्हारे भाई को हम खिला रहे हैं. बच्चियां लस्सी पीने चली गईं और इधर राहत जहां मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह बच्चा आफताब और मोमिना का था. उसकी दोनों बेटियां अपने भाई को खिला रही थीं. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम का कहना है कि बच्चा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की आठ टीमें जांच में जुटी थीं. इसके बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम भी लगी. इन सभी टीमों ने इलाके के 600 सीसीटीवी चेक किए. सीसीटीवी में महिलाएं बच्चा चुराकर जाते हुए दिखीं थीं. इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दोनों महिलाओं राहत जहां और उसकी मां रोशन जहां को पकड़ लिया. राहत ने इस बच्चे को पहले अपने घर पर रखा, लेकिन उसके बाद अपनी मां रोशन के पास भेज दिया था. राहत ने अपने पति को बताया था कि बच्चे को उसके मां-बाप से खरीदकर लाई हूं. पति के भी कोई बेटा नहीं था तो उसके मन में भी बेटे की मुराद थी. इसलिए उसने ज्यादा कुछ पूछा भी नहीं, क्योंकि यही बात उसकी सास ने भी बताई.

फिलहाल पुलिस ने बच्चा बरामद कर उसके मां-बाप को सौंप दिया है. पुलिस के सामने राहत जहां और उसकी मां रोशन जहां सफाई देती रही कि उनको ये बच्चा रोड पर खेलते हुए मिला था. कोई उसके पास दिखाई नहीं पड़ा. इसलिए बच्चे को ले लिया और सोचा कोई इसका असली वारिस आएगा तो उसको दे देंगे. वहीं बच्चे को पाकर उसकी मां बेहद खुश है. वह पुलिस को धन्यवाद दे रही है.

No comments

Powered by Blogger.