कबाड़ी वाले की गाडी से निकले 47 लाख
दिल्ली में पुलिस के हाथ एक कार लगी जिसमे करीब 47 लाख केश मिला .ये मामला दिल्ली के संगम बिहार इलाके का है .हुआ यूँ की कार की रूटिंग चेकिंग की जा रही थी तब पुलिस इस रकम को जब्त किया . जिसकी कार से इतना केश बरामद हुआ वो खुद को कबाड़ कारोबारी बता रहा था .जब उससे केश के बारे में पूछा गया वो कोई लीगल दस्तावेज़ नहीं दे सका .
दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने एक कार से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. यह रकम स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रूटीन चेकिंग के दौरान जब्त की. पुलिस का कहना है कि जब कार ड्राइवर से कैश के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सकात. इसके बाद कैश जब्त कर लिया गया.
No comments